बिजनौर, नवम्बर 28 -- अफजलगढ। एसपी (पूर्वी) ने थाने का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने शस्त्रागार, कारागार तथा मैस सहित अभिलेखों का अवलोकन किया। वृहस्पतिवार को थाने पंहुचे एसपी (पूर्वी) अमित कुमार श्रीवास्तव ने थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर तथा मैस के अलावा अभिलेखों, रजिस्टरों, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, मालखाने का निरीक्षण करके संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत पर बल दिया तथा उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आवाहन किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर जनसमस्याओं का समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया। वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र में मौजूद वैध शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उ...