चक्रधरपुर, जून 10 -- सोनुवा, संवाददाता। चाईबासा के एसपी राकेश रंजन सोमवार शाम को अचानक सोनुवा थाना पहुंचे। एसपी इस दौरान केस फाइलों की जांच करने के साथ थाना परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने थाना के सुरक्षा के लिए बने मोर्चा में जाकर सुरक्षा गतिविधियों का जायजा लिया। ज्ञात को कि विगत 28 मई को आईपीएस राकेश रंजन नये एसपी के रुप में पदभार ग्रहण किया था। चाईबासा एसपी के रुप में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सोमवार को सोनुवा पहुंचे थे। सोनुवा पहुंचने से पहले एसपी राकेश रंजन ने चक्रधरपुर थाना का भी निरीक्षण किया था। वहीं, मंगलवार को नक्सलियों द्वारा घोषित नक्सली बंदी पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी के निरीक्षण को इससे जोड कर देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...