बक्सर, जून 23 -- अलर्ट वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती को लेकर चौकस रहने का निर्देश मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने को निर्देशित सिमरी, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सोमवार की शाम तिलक राय के हाता थाना पहुंच औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय में मासिक कार्य विवरणी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी समेत अन्य अभिलेखों की जांच की। जांच के क्रम मे एसपी ने हत्या, लूट, डकैती जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, पुलिस पदाधिकारियों को कांडों में फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष को पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा और वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। अनुसंधानकर्ता को नये आपराधिक कानून के अनु...