बगहा, सितम्बर 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम या चोरी हुए 35 लोगों के मोबाइल फोन को ढूंढ कर शनिवार को उन्हें लौटा दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने अपने कार्यालय में लोगों को उनका गुम हुआ मोबाइल फोन सौंपा। गायब मोबाइल के मिलने पर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम या चोरी हुए 35 मोबाइल फोन इस माह बरामद किया गया है। जिसे उनके मालिकों को लौटा दिया गया है। एसपी ने बताया कि जिनके-जिनके मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं उन्हें सूचना दे दी गई है। मोबाइल फोन वापस लेने के लिए सभी लोग नहीं आ सके हैं। जो आए हैं, उन्हें उनका मोबाइल दे दिया गया है। बाकी लोगों का भी मोबाइल फोन उन्हें वापस दे दिया जाएगा। वापस किए गए मोबाइल फोन क...