बलरामपुर, अगस्त 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने व शिथिल कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एसपी विकास कुमार ने 46 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जिसमें तीन उप निरीक्षक, 18 मुख्य आरक्षी व 25 आरक्षी शामिल हैं। एसपी ने बताया कि तुलसीपुर में तैनात उपनिरीक्षक शिवाकांत तिवारी, श्रीदत्तगंज के उपनिरीक्षक रमेश यादव, सादुल्लाह नगर के उप निरीक्षक अमीर यादव को लाइन हाजिर किया है। वही मुख्य आरक्षी कोतवाली नगर में तैनात सभाजीत यादव, रिजवान अहमद, गौरा चौराहा शैलेंद्र कुमार, ललिया के धर्मेंद्र प्रताप यादव, हरिकेश यादव, हरिश चंद्र मिश्र, पचपेड़वा अश्विनी चौधरी, श्रीप्रकाश त्रिपाठी, श्रीदत्तगंज सावंत सिंह सहित यूपी 112 में तैनात राकेश कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया है। एसपी ने थाना कोतवाली देहात में तैनात आरक्षी...