मऊ, नवम्बर 21 -- मऊ, संवाददाता। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर पुलिस अधीक्षक इलामारन ने शुक्रवार को 14 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने चेताया है कि कानून-व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने संजय सिंह को पुलिस लाइन से स्थानान्तरित करते हुए थानाध्यक्ष सरायलखंसी बनाया है। जबकि थानाध्यक्ष सरायलखंसी पंकज पाण्डेय को जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभार सौंपा गया है। इसी प्रकार थानाध्यक्ष दोहरीघाट राजकुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी भेजा गया है, वहीं संजय कुमार त्रिपाठी को थानाध्यक्ष दोहरीघाट की कमान सौंपी गई है। थानाध्यक्ष दक्षिण टोला धर्मेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन स्थान...