उरई, नवम्बर 28 -- उरई। संवाददाता जिले में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज होने पर जिला प्रशासन की संस्तुति पर पुलिस अधीक्षक ने 13 आरोपियों के खिलाफ 6 माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की वहीं जिले के अंदर मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया 13 अभ्यस्त अपराधी जिनके विरूद्ध जनपद के थानों में गंभीर धाराओं जैसे चोरी, लूट, बलवा, गुंडा अधि० आदि में अभियोग दर्ज हैं। उनको 06 माह के लिए पुलिस महानिरीक्षक, झांसी के निर्देश एवं जिला प्रशासन की अनुमति पर रहीश अहमद, आसिफ उर्फ बब्लू निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कदौरा,अजय कुमार निवासी ग्राम रूरा अड्डू कोतवाली उरई, रणवेन्द्र उर्फ सोनू उर्फ राजेन्द्र निवासी ग्राम सिरसा दोगढी थाना माधौगढ, पवन कुमार उर्फ वीरू निवासी ग्राम निचावडी थाना रेंढर,सोन...