मऊ, दिसम्बर 2 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। इस प्रक्रिया में जनपद के विभिन्न थानों से कुल 128 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमें घोसी कोतवाली के 15 आरक्षियों का तबादला अन्य थानों में किया गया है। स्थानांतरित होने वाले आरक्षियों में धर्मेंद्र कुमार, शैलेश कुमार, अर्जुन राय, चंद्रप्रकाश, अवनीश कुमार यादव, प्रशांत यादव, राहुल यादव, अभय कुमार राजन, मनीष कुमार, वीरेंद्र प्रताप गौड़, अनिल चौधरी, सोनू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप और अंकित चौधरी शामिल हैं। इसी तरह दोहरीघाट थाने से एक मुख्य आरक्षी सहित सात आरक्षियों का स्थानांतरण हुआ है। इनमें मुख्य आरक्षी श्यामधर यादव, आरक्षी अमित शर्मा, संदीप यादव, नंदलाल पासवान, विशालनाथ, दुर्गेश चौहान और सुनील कुमार गुप...