अमरोहा, मई 4 -- एसपी अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार देर रात 101 सिपाहियों की तैनाती में फेरबदल किया। पुलिस कार्यालय से करीब 15 दिन के भीतर जारी हुई तीसरी बड़ी तबादला सूची से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। एसपी ने इससे पहले कई थाना प्रभारियों को बदलने के साथ ही लापरवाही पर हसनपुर व गजरौला के प्रभारी निरीक्षक से चार्ज छीनकर अपने कड़े इरादे जाहिर कर दिए थे। इसके अलावा करीब 15 दिन पहले 300 से अधिक सिपाहियों का तबादला भी किया था। फेरबदल में शामिल इन सिपाहियों का संबंधित थानों व शाखाओं में तैनाती का तीन साल का समय पूरा हो चुका था। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। सिपाहियों का तबादला भी इसी कड़ी का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...