गोपालगंज, मार्च 12 -- गोपालगंज। महापर्व होली व रमजान लेकर एसपी अवधेध दीक्षित ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें मॉल,चौक चौराहा, ज्वेलरी शॉप आदि के सुरक्षा व्यवस्था की सघन जांच की। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया और नागरिकों से हर्सोल्लास के साथ पर्व मानने की अपील की। साथ ही साथ आमजन को सकशुल एवं शांति के साथ पर्व मानने व भाईचारा का परिचय देने को कहा। उन्होंने कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...