शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कचहरी चौराहा पर यातायात माह के तहत विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी राजेश द्विवेदी ने हेलमेट लगाकर चलने वाले बाइक सवारों को गुलाब का फूल और बच्चों को चॉकलेट देकर सुरक्षित यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया। जिला अध्यक्ष सौमित्र गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ष चलाए जाने वाले इस अभियान से लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता बढ़ती है और दुर्घटनाओं में कमी आती है। महानगर अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन ने युवाओं को सीट बेल्ट, हेलमेट और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार और नशा सड़क हादसों के प्रमुख कारण हैं, जिन पर रोक लगाने के लिए समाज को भी आगे आना होगा। अभियान मे...