बलिया, नवम्बर 1 -- बलिया, संवाददाता। यातायात माह की शुरुआत शनिवार को हुई। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस लाइन से रैली निकली जिसे एसपी ओमवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने एनसीसी कैडटों, पुलिसकमर्मियों और अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलायी। पुलिस लाइन के आरडी त्रिपाठी हाल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर लगातार बढ़ रही है। यातायात नियमों का पालन कर ही इस पर रोक लगाई जा सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति को संकल्प लेना होगा। कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग आवश्य करें। वाहन को उचित स्थान पर पार्क करें एवं वाहन संबंधी सभी कागजात साथ रखें। ऑटो और अन्य सवारी वाहन के चालक ओवरलोड सवारी नहीं बैठाएं त...