हरदोई, नवम्बर 14 -- बावन। एडिशनल एसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने गुरुवार की रात को हरपालपुर सर्किल में आने वाले थाना और कोतवाली का ओआर करने के साथ साथ वहां के लॉ एंड आर्डर को बड़ी बारीकी से परखा। मातहतों से सख्ती के साथ कहा कि लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में पेंडेंसी नहीं दिखाई देनी चाहिए। जो भी शिकायतें आए उनका जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...