संभल, मार्च 13 -- 'हिन्दुस्तान के बोले संभल' अभियान के तहत प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। तीन मार्च को 'थानों की सफाई तक करने वाले चौकीदारों की सुनवाई कब?' शीर्षक से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रथम ग्राम प्रहरी सम्मेलन का आयोजन कराया। सम्मेलन में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जिले के चौकीदारों से उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि चौकीदार पुलिस व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। एसपी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर सभी चौकीदारों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि ...