अमरोहा, मई 20 -- व्यापारियों की समस्याओं को सुनने व उनके समाधान के लिए पुलिस कार्यालय सभागार में सोमवार को एसपी ने व्यापारिक संगठन पदधिकारियों के बैठक ली। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर न सिर्फ व्यापारियों से उनके सुझाव जाने बल्कि उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी अमित कुमार आनंद ने व्यापारियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उनके साथ बैठक की। एसपी ने बैठक में मौजूद व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। व्यापारियों को पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही व्यापारियों से दुकानों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उनकी समय-समय पर जांच करवाने की बात कही। कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई कराई जा सक...