अमरोहा, मई 20 -- एसपी अमित कुमार आंनद ने मंगलवार को पुलिस विभाग के पेंशनर्स की समस्याएं सुनीं व त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार को एसपी ने पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की। उन्होंने पेंशनर्स से उनकी व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके साथ ही एसपी ने पुलिस पेंशनर्स से बीट पुलिस अधिकारी के गांव में पहुंचने पर उसका अपेक्षित सहयोग करने को कहा। साइबर अपराधों के संबंध में भी सचेत किया। कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पेंशनर्स से संवेदनशील घटनाओं व असमाजिक तत्वों के विषय में तत्काल पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...