बहराइच, अगस्त 6 -- हरदी एसओ बनाए गए एसपी वाचक तीन दरोगाओं को सुजौली, हरदी व खैरीघाट का बनाया थानेदार बहराइच, संवाददाता। एसपी रामनयन सिंह ने मंगलवार देर रात बड़ा उलटफेर करते हुए सुजौली एसएचओ, खैरीघाट एसओ को लाइन भेज दिया है। जबकि हरदी एसओ को एसपी के वाचक की जिम्मेदारी दी गई है। तीन दरोगाओं को थानाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। एसपी रामनयन सिंह ने सुजौली एसएचओ पंकज कुमार सिंह, खैरीघाट एसओ सूरज कुमार राणा को लाइन भेजा है। जबकि हरदी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को एसपी का वाचक बनाया गया है। नानपारा कोतवाली में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत आलोक सिंह को थानाध्यक्ष हरदी, जरवलरोड थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र शर्मा को सुजौली थानाध्यक्ष, स्वाट टीम में तैनात रहे दरोगा राशिद अली को खैरीघाट एसओ की जिम्मेदारी दी गई है। खैरीघाट थानाध्यक्ष रहे...