बलिया, मार्च 5 -- बलिया। पुलिस कार्यालय परिसर में नवनिर्मित सीओ सिटी कार्यालय का एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पूर्व एएसपी (उत्तरी) अनिल कुमार झा व एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर ने पुलिस अधीक्षक को बुके देकर स्वागत किया। दरअसल लम्बे समय से क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था। आगे का हिस्सा तो पहले से बनकर तैयार हो गया था, जबकि पिछला हिस्सा पुराना था। कुछ दिनों पहले पुलिस अफसरों ने पूरे भवन के निर्माण का निर्देश दिया था। इसके बाद भवन बनाने के साथ ही उसकी रंगाई-पुताई करायी गयी थी। बिल्डिंग को बुधवार को फुलों व गुब्बारों से सजाया गया था। इस मौके पर सीओ सिटी श्यामकांत, सीओ सिकन्दरपुर गौरव कुमार शर्मा, सीओ सदर मो. उस्मान, पीआरओ चंद्रभाष्कर द्विवेदी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...