उन्नाव, मई 31 -- उन्नाव। एसपी ने सफीपुर सीओ के पेशकार को अनुशासनहीनता के आरोप में शुक्रवार की शाम निलंबित कर दिया। एसपी ने एक मामलें में पेशकार की भूमिका संदिग्ध मिलने पर गोपनीय जांच करवाई गई थी। अपने विभागीय कर्मी के खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर शिकायत करवाने वाले सीओ सफीपुर के पेशकार मुख्य आरक्षी राजेश यादव को महंगा पड़ गया। एसपी दीपक भूकर ने जब पूरे मामलें की गोपनीय जांच पड़ताल कराई तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई। उसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से अनुशासनहीनता करने वाले पेशकार को निलंबित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...