बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- एसपी ने सात थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर कौशलेन्द्र कुमार बने अरियरी के नये थानाध्यक्ष शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने सात थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है। अरियरी के निवर्तमान थानाध्यक्ष के निलंबन के कारण पद रिक्त था। वहीं, साइबर थाना और यातायात थानाध्यक्षों पर काम में रुचि नहीं लेने पर गाज गिरी है। एसपी ने बताया कि अरियरी थाना का नया थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार को बनाया गया है। ये पहले साइबर थाना में तैनात थे। वहीं, साइबर थाना में तैनात दारोगा को चेवाड़ा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। सदाशिव कुमार साहा को यातायात थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मेहुंस थाना में थानाध्यक्ष का पद रिक्त रहने के कारण दारोगा प्रवीणचंद्र दिवाकर को मेहुंस थाना की कमान दी गयी है। वहीं, चेवाड़ा...