भभुआ, जून 26 -- पेज तीन की खबर एसपी ने साइबर थाना के डीएसपी को दिया निर्देश भभुआ। शहर के साइबर थाना गुरुवार को पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने डीएसपी अनिकेत अमर को थाना के लम्बित मामलो का त्वरित निष्पादन का निर्देश जारी किया। बुधवार को शाहाबाद रेंज के डीआईजी डा.सत्य प्रकाश ने साइबर थाना की समीक्षा कर लम्बित पडे़ 53मामलो का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया था। एसपी ने भी डीआईजी के निर्देश का तत्काल अनुपालन कराने के लिए निर्देश जारी किए। हि.प्र. बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन भभुआ। कैमूर जिले में कार्यरत बेल्ट्रॉन के करीब 70 डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने गुरुवार को जिला अतिथि गृह पहुंचकर बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। डाटा इंट्री आपरेटरो ने संघ कैमूर जिला इकाई के जि...