जामताड़ा, मई 25 -- जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारिब ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में साइबर अपराध से संबंधित मामलों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, अनुसंधानकर्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक शामिल हुए। बैठक में जिले में लंबित साइबर अपराध के मामलों की प्रगति एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान आरोपियों की गिरफ्तारी एवं तकनीकी साक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने एवं रोकथाम को लेकर निर्देश दिया। उन्होने कहा कि साइबर अपराध के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार छापेमारी करना है। मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी राजेश मंडल, इंस्पेक्टर चंद्रमणि भारती सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...