सिमडेगा, सितम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने शुक्रवार को परिसदन भवन में सांसद कालीचरण मुंडा से मुलाकात की। मौके पर एसपी ने बुके देकर सांसद का जिले में स्वागत किया। इसके बाद सांसद और एसपी ने जिले की विधि व्यवस्था, कानून व्यवस्था पर चर्चा की। एसपी ने बताया कि अपराध मुक्त जिले के लिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने पुलिस के द्वारा किए गए कार्यो की भी जानकारी दी। मौके पर सांसद ने भी एसपी के कार्यो की सराहना करते हुए पुलिस पब्लिक के रिलेशन को और मजबूत बनाने की बात कही। इधर डीएफओ शशांक शेखर ने भी सांसद से मुलाकात करते हुए वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने वनाधिकार पटटा के संबंध में भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...