बहराइच, अक्टूबर 6 -- बहराइच, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को जागरूक करने को सोमवार को सर सैयद गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंचे। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइनों से अवगत कराया। पम्फलेट व पोस्टर बांटे। सम्बोधन में कहा कि किसी तरह की हिंसा पर बेटियां पुलिस की मदद लें। नाम पता गोपनीय रखा जाएगा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत सर सैय्यद गर्ल्स इण्टर कॉलेज में महिला शिक्षकों, छात्राओं से पुलिस अधीक्षक ने संवाद किया। हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पला...