दुमका, अक्टूबर 15 -- हंसडीहा। एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने मंगलवार को सरैयाहाट एवं हंसडीहा थाना का निरीक्षण कर लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए दोनों थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी, पर्यवेक्षीय पदाधिकारी एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों में शीघ्र कार्रवाई कर वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की की प्रक्रिया पूरी करने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया। इस दौरान एसपी ने इन्हें अद्यतन रखने का निर्देश दिया। उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं को गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश...