हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। वैशाली आरक्षी अधीक्षक ने सोमवार को सराय और भगवानपुर थाना का औचक निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में नियमित और प्रभावी तरीके से गश्ती करने,सक्रिय अपराधियों पर विषेश निगरानी रखने तथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही लंबित मामलें में वांछित एवं फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का आदेश दिए। एवं थाना परिसर को साफ सफाई पर भी ध्यान देने का आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर थाना पर 20 मिनट एवं सराय थाना पर 10 मिनट रहे। मौके पर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सत्यार्थी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। भगवानपुर-02-भगवानपुर थाना का निरीक्षण करते एसपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...