पलामू, नवम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित जनसंपर्क में बढ़ोतरी करने, पुलिस की दृश्यता हर हाल में बढ़ाने, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। साथ ही हिदायत दी कि आम जनता का भरोसा मजबूत करने पर थाना प्रभारियों के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वे सोमवार को पलामू समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग कर रही थी। बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने आठ प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों का त्वरित निपटारा करने, पोस्को एक्ट के मामलों की सतर्कता से समीक्षा क...