देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। एसपी सौरभ शनिवार देर रात को बाइक यात्रा करते हुए सदर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने सर्वप्रथम अस्पताल के तीन मंजिला में स्थित कैदी वार्ड का निरीक्षण किया। कैदी वार्ड प्रभारी से वार्ड की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर उन्होंने कैदी वार्ड के गार्ड प्रभारी जीसू लाल हांसदा को कैदियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सुरक्षा में तैनात रहने का निर्देश दिया। इसके बाद वह बैद्यनाथ धाम ओपी पहुंच गए। उन्होंने ओपी की भी व्यवस्था के बारे में जानकारी नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार से प्राप्त किया। थाना प्रभारी ने एसपी को बताया कि ओपी में शौचालय नहीं रहने के कारण पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को परेशानी होती है। उन्होंने तत्काल ओपी में शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश नगर थाना प्र...