संभल, जुलाई 12 -- शनिवार को एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कोतवाली संभल की सत्यव्रत पुलिस चौकी एवं जामा मस्जिद पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात पुलिस बल को ड्यूटी संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सत्यव्रत चौकी पर बने कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं की भी जांच की और मॉनिटरिंग की स्थिति को परखा। इसके बाद जामा मस्जिद पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति, सतर्कता और व्यवहार को लेकर ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों को पूरी सतर्कता, नरमी और प्रोफेशनल रवैये के साथ ड्यूटी करनी चाहिए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। इस मौके पर एडीएम प्रदीप वर्मा, उपजिलाधिकारी विकास चंद्र समेत अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। ------- डीआईजी व एसपी ने किया कांवड़...