अमरोहा, नवम्बर 27 -- अमरोहा। संविधान दिवस पर बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिसकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। जिले के सभी थानों और सीओ कार्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शपथ दिलाई गई। एसपी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को 02 वर्ष 11 माह 18 दिन में भारत गणराज्य का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जिसे संविधान प्रारुप समीति के अध्यक्ष डा.भीमराव आंबेडकर द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसे 26 जनवरी 1950 को भारत में लागू किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कार्यालय के सभी स्टाफ को शपथ दिलाई गई। एसपी ने भारत के संविधान और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई कि हम सभी भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करते हुए संवैधानिक आदर्...