समस्तीपुर, जून 19 -- समस्तीपुर। 2018 बैच के आईपीएस अरविंद प्रताप सिंह ने बुधवार को समस्तीपुर के 48वें एसपी के रूप में कमान संभाल ली। मंगलवार की रात निवर्तमान एसपी अशोक मिश्रा से पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को एसपी कलेक्ट्रेट स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट कैंपस में सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद वह सीधे अपने कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी ने जिले के थाना क्षेत्रों की गतिविधियों व अपराधिक गतिविधियों एवं अपराध नियंत्रण के लिए किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली। वहीं जिले के भौगोलिक स्थिति सहित अन्य जानकारियां भी ली। पदभार लेने के बाद एसपी ने कहा कि समस्तीपुर का कार्यकाल उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। एक एसपी के तौर पर प्राथमिकताएं तो वहीं होंगी-अपराध नियंत्रण करना, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना, शराबबंदी को सख्ती स...