देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया मैदान में 15 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले शिव पुराण कथा में आने वाले लाखों भक्तों की सुरक्षा और सुगम व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एसपी सौरभ, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह और यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद के टीम दोपहर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश और निकासी मार्गों की व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को लेकर जसीडीह थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भक्तों की सुरक्षा सर्वोच्च प्...