मऊ, नवम्बर 27 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के मोहल्ला जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सेवा और सौहार्द का अनूठा उदाहरण पेश किया। ठंड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को के बीच कम्बल, फल एवं मिठाइयां वितरित किया। पुलिस अधीक्षक ने वृद्धजनों से आत्मीय संवाद स्थापित करते हुए उनके स्वास्थ्य, सुविधाओं व आवश्यकताओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने वृद्धजनों के साथ समय बिताकर उनके जीवन में अपनत्व और सम्मान की भावना को मजबूत किया। इस दौरान जनपद के ढोलही फिरोजपुर, थाना रामपुर निवासी समाजसेवी कमालुद्दीन उस्मानी द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए बुजुर्गों ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मानवता, करुणा,...