संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सर्किल खलीलाबाद क्षेत्र के कोतवाली खलीलाबाद, दुधारा व महिला थाना के विवेचकों की समीक्षा बैठक की। बैठक में लंबित विवेचनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विवेचना पेंडिंग मिलने पर उन्होंने दो इंस्पेक्टर समेत 12 विवेचकों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। एसपी संदीप कुमार मीना ने थानों में अधिक समय से लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अकारण विवेचना लंबित रखना कदापि स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि सभी विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। लंबित विवेचनाओं में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने दुधारा इंस्पेक्टर अरवि...