महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना ने पुलिस कार्यालय में सभी विवेचकों के साथ विवेचना की समीक्षा की। इस दौरान वह साक्ष्य आधारित जांच करने का निर्देश सभी विवेचकों को दिया। अपराध निवारण के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी किया। एसपी सोमेन्द्र मीना ने वांछित आरोपितों की की शीघ्र गिरफ्तारी, महिला उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के मामलों में संवेदनशील कार्रवाई एवं चोरी, लूट जैसे अपराधों में बरामदगी को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। कहा कि सभी विवेचक वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित करें। गवाहों के बयान समयबद्ध रूप से दर्ज करें। चार्जशीट गुणवत्तापूर्ण एवं तय समयसीमा में न्यायालय में प्रस्तुत करें। एसपी ने नशा तस्करी, साइबर अपराध व संगठित...