संतकबीरनगर, जुलाई 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। गोरखपुर जोन की 68वीं अंतरजनपदीय अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में संतकबीरनगर की टीम को प्रथम स्थान मिला। एसपी संदीप कुमार मीना ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी का उत्साहवर्धन किया। 02 जुलाई से 04 जुलाई 2025 तक गोरखपुर जोन की 68वीं अंतर जनपदीय अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता गोरखपुर में हुई। जिसमें विधि विज्ञान लिखित, मेडिकोलीगल, अंगुली चिन्ह, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम लिखित, फोटोग्राफी, पैकिंग, लेबलिंग एवं फारवर्डिंग, हुलिया बयान, निरीक्षण घटनास्थल व व्यावसायिक फोटोग्राफी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें जोन के कुल 09 जनपदों से प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा...