अमरोहा, नवम्बर 18 -- यातायात माह के तहत सोमवार को पुलिस ने बाइक चालकों को हेलमेट भेंट किए। साथ में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। जोया रोड स्थित बंबूगढ़ चौराहे पर यातायात जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने वाहन चालकों से अपील की कि वह सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचने और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने पर जोर दिया। कहा कि थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए सभी को सतर्कता और अनुशासन के साथ यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। इस दौरान एसपी ने वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किए। सीओ नौगावां सादात अवधभान सिंह भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक थाना अमरोहा देहात सनोज प्रताप, टीएसआई ...