समस्तीपुर, फरवरी 24 -- समस्तीपुर। जिले के लगभग 50 पुलिसकर्मियों का वेतन अगले आदेश तक एसपी अशोक झा ने रोक दिया है। इस कारवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल कांड के जांच की गुणवत्ता सुनिश्चत करने और इसमें तेजी लाने के लिए अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को खुद अपने पैसों से लैपटॉप व मोबाइल खरीदना था और बिल मुख्यालय में जमा करना था। जिसके बाद उन्हें मुख्यालय की तरफ से लैपटॉप और स्मार्ट फोन का पैसा मिलना था। लैपटाप की खरीद के लिए अधिकतम 60 हजार और स्मार्ट फोन के लिए अधिकतम 20 हजार रुपये तक की राशि का भुगतान होना तय किया गया था। इसकी खरीदारी को लेकर मुख्यालय से अंतिम तिथि भी निर्धारित की गई थी। बावजूद इसके जिले में अब भी ऐसे कई पुलिसकर्मी हैं जिन्होंने अब तक लैपटॉप व मोबाइल की खरीदारी नहीं की है। इसको लेकर एसपी ने कड़ा रूख अख्ति...