कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता एसपी राजेश कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड का टोलीवार निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुलिस कर्मियों व प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का बारीकी से अवलोकन किया। परेड में दौड़, शारीरिक प्रशिक्षण (पीटी) तथा टोलीवार ड्रिल कराई। एसपी ने क्वार्टर गार्ड पर गार्ड की सलामी ली तथा गार्ड रूम का निरीक्षण कर स्वच्छता व अनुशासन बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके उपरांत मेस में भोजन की गुणवत्ता जांची। आरटीसी बैरक, प्रशिक्षण कक्ष, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय एवं पुलिस बैरकों का भी गहन निरीक्षण किया और सभी स्थानों पर साफ-सफाई, रखरखाव तथा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस कर्मचारियों से अनुशास...