अमरोहा, अक्टूबर 11 -- अमरोहा। तिगरी गंगा मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस कार्यालय सभागार में बैठक की। इसमें गंगा घाट, रुट डायवर्जन, मचान, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग, कोतवाली समेत अन्य व्यवस्थाओं की एसपी ने जानकारी ली। मेले में श्रद्धालुओं के सुगम व सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों व कंट्रोल रूम से नजर रखने की हिदायत दी। मेले के दौरान गंगा घाट पर पुलिस बल लगाकर भीड को नियंत्रित करने का निर्देश दिया। मेले में कहीं भी भगदड की स्थिति न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया जाए। मेला स्थल व गंगा नदी के किनारे विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर उचित प्रकाश की व्यवस्था करने के भी एसपी ने दिशा...