हापुड़, मई 19 -- एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रविवार की रात को शहर की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए शहर के मिश्रित आबादी वाले इलाकों और बाजारों में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शहर में दस संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने रेत से भरे कट्टे रखकर मोर्चा (अस्थाई बंकर)तैयार कर पुलिस कर्मी की तैनाती की है। इन स्थानों का भी एसपी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं सोमवार को भी संभल जामा मस्जिद को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को लेकर भी जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। दिन भी पुलिस की टीमें गश्त रह रही। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों और संवेदनशान प्वाइटों पर रेत के कट्टे भरकर मोर्चे सभी थानों...