पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मुफस्सिल थाना रानीपतरा परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जनता दरबार में आए आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि गृह विभाग के निर्देश पर दूर-दराज के ग्रामीणों की समस्याओं को थाना स्तर पर सुनने और समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। इस जनता दरबार में कुल 10 मामले सामने आए, जिनमें अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। सभी पक्षकारों को नोटिस देकर अगली सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जनता दरबार में एक...