मऊ, दिसम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने मंगलवार की देर रात को नगर क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों का भ्रमण कर रुट मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश जारी किया। साथ ही साथ आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को लेकर निर्देश जारी किया। चेताया कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे निर्माणाधीन पुलिस चौकी का भी निरीक्षण करके जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन करते हुए नगर कोतवाल को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि मुंशीपुरा के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में पुलिस चौकी के निर्माण से सुरक्ष...