मऊ, अगस्त 19 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षकों की बैठक हुई। इसमें रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी पुलिस कर्मियों के कंधों पर होता है। इसलिए रिक्रूट आरक्षियों को उच्च कोटि का इंडोर और आउटडोर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अरूण कुमार सिंह समेत इंडोर और आउटडोर के सभी प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...