सुल्तानपुर, सितम्बर 21 -- सुलतानपुर,संवाददाता पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रविवार को पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के साथ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने रिक्रूट आरक्षियों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिया। सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों से उनके प्रशिक्षण, दैनिक दिनचर्या और आने वाली चुनौतियों के बारे में सीधा संवाद किया। उन्होंने आरक्षियों को ईमानदारी, लगन और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सैनिक सम्मेलन के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों के बैरकों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों की साफ-सफाई, व्यवस्था और वहां दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ...