श्रावस्ती, सितम्बर 25 -- श्रावस्ती। एसपी राहुल भाटी ने रिक्रूट आरक्षियों के सैनिक सम्मेलन का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में किया। इस सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान साफ सफाई व संसाधनों से संबंधित समस्याएं बताई गईं। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को आधुनिक पुलिसिंग तकनीकों की जानकारी दी और उन्हें अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...