रामपुर, जुलाई 18 -- रामपुर। एसपी विद्यासागर मिश्र ने रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण का एक माह पूर्ण होने के उपरांत साक्षात्कार लिया। इसके बाद पुलिस लाइन परिसर स्थित भोजनालय, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, भवन आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइंस में व्यवस्थाएं बनी रहनी चाहिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टांडा/लाइन, क्षेत्राधिकारी शाहबाद, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...