कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर देहात, संवाददाता। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने व रात में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों की हकीकत परखने के लिए बुधवार रात में एसपी ने सिकंदरा, मंगलपुर और डेरापुर थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव व रात्रि ड्यूटी की हकीकत परखने के साथ पिकेट ड्यूटी व रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के साथ सतर्कता के निर्देश दिए। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बुधवार रात में सिकंदरा, मंगलपुर व डेरापुर थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, जनरल डायरी, ड्यूटी रजिस्टर, मालखाना और सीसीटीएनएस कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण कर समयबद्ध और शुद्ध प्रविष्टियों के निर्देश दिए, साथ ही सीसीटीएनएस प्रणाली के सुचारु संचालन और लंबित कार्यों के शीघ्र निस...