बहराइच, फरवरी 20 -- बहराइच। एसपी राम नयन सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस कर्मियों के आश्रित परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के चेक प्रदान किए गए। बैंक ऑफ बड़ौदा की क्षेत्रीय प्रबन्धक निधि कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने पर निरीक्षक संतोष कुमार सरोज के शोक संतृप्त आश्रित परिजन मृतक की पत्नी कुसुम देवी को बीमा की धनराशि के रूप में 20 लाख रूपये का चेक, बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने पर मुख्य आरक्षी चालक शेषनाथ उपाध्याय के आश्रित परिजन मृतक की पत्नी सरोज को बीमा की धनराशि के रूप में 20 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। सड़क दुर्घटना के कारण असामयिक मृत्यु हो जाने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज कुमार के आश्रित परिजन मृतक की पत्नी सपना देवी को बैंक ऑफ बड़ौदा, पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बीमा की ...