उन्नाव, अप्रैल 10 -- सफीपुर। एसपी ने मंगलवार देर शाम सफीपुर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कोतवाली परिसर का भ्रमण कर कंडम बैरक को गिरवा कर नवनिर्माण और मुख्यद्वार बनवाए जाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। एसपी दीपक भूकर शाम औचक निरीक्षण करने सफीपुर कोतवाली जा पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मुख्य मार्ग पर पैदल गश्त कर चौराहों और यातायात का जायजा लिया। उसके बाद उन्नाव की तरफ कोतवाली से आगे निकल गए। कुछ दूर से वापस आकर एसपी ने मुख्यमार्ग और मियांगज मार्ग पर द्वार बनवा कर कोतवाली को हाई लाइट करने के निर्देश इंस्पेक्टर श्याम नारायण को दिए और कहा कि आने जाने वालों को कोतवाली दूर से दिखनी चाहिए। उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष और नवनिर्मित बैरक का भी निरीक्षण कर अभिलेखों के रखरखाव की व्यवस्था परखी। जन सुनवाई व प्रार्थना...